Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उपराष्ट्रपति के अपमान को बेवजह जाति से जोड़ा जा रहा है: राकेश टिकैत

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। ‘अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बीजेपी को राजनीतिक फायदा नहीं लेना चाहिए। भगवान राम सबके हैं और राजनीति से उन्हें दूर ही रखना चाहिए। भाजपा हमेशा चुनाव में काशी, मथुरा और अयोध्या का नाम लेकर राजनीतिक वैतरणी पार करती रही है। प्रयागराज में प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहीं।

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विपक्षी सांसदों द्वारा अपमान किए जाने को लेकर जारी गतिरोध पर कहा, ष्यह गतिरोध सत्ता पक्ष की ओर से बनाया जा रहा है। उप-राष्ट्रपति के अपमान को बेवजह जाति के साथ जोड़ा जा रहा है‌। जबकि किसी उच्च और संवैधानिक पद पर जब कोई व्यक्ति पहुंचता है, तब वह जाति से ऊपर उठ जाता है। उसकी जाति खत्म हो जाती है और वह अपनी जाति का जिक्र नहीं करता। उन्होंने कहा, उच्च पदों पर बैठे लोगों पर कार्टून बन सकता है और मिमिक्री हो सकती है या नहीं, इस पर कानून अपना काम करेगा।

किसान सम्मेलन में केसरिया पगड़ी पहनकर पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा, भगवा या केसरिया रंग किसी एक व्यक्ति का नहीं है, यह पूरे सनातन का है। किसी रंग पर कोई दावा नहीं कर सकता है। भगवा रंग समाज का है, ऋषि मुनियों का है, यह रंग सिर्फ बीजेपी का नहीं है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा है कि भाजपा का संबंध आरएसएस से है और आरएसएस का रंग काली टोपी है।

उन्होंने प्रदेश में हो रहे विकास पर निशाना साधा है। कहा, प्रदेश में नकली विकास हो रहा है। सरकारें दिखावा ज्यादा कर रही हैं और काम कम कर रही हैं। अयोध्या राम मंदिर में लग रहे पत्थरों पर सवाल उठाते हुए कहा, ष्इससे बेहतर पत्थर मायावती ने लखनऊ में लगवाए हैं। बीजेपी को मायावती से ही पूछ लेना चाहिए था क्योंकि मायावती तो बीजेपी के लिए ही काम कर रही है। बीजेपी की बी और सी टीम ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और मायावती की पार्टी बसपा है।

2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन किसके साथ है के सवाल पर कहा है कि किसानों के पास वोट कहां है। उन्होंने कहा, बीजेपी इस बात से इनकार कर रही है कि किसानों ने उसे वोट नहीं दिया। लेकिन जब हम किसानों से पूछते हैं तो किसानों ने कहा है कि उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया है।

उन्होंने कहा, किसानों ने हिंदुत्व के नाम पर भाजपा को वोट किया है। किसानों का वोट नहीं बल्कि आंदोलन है और अगर आंदोलन ठीक रहा तो किसान ठीक रहेगा। 2024 में भाजपा एक बार फिर से फर्जीवाड़े से जीत दर्ज करेगी। 2024 में प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा है कि वह ज्योतिषी नहीं है कि बता सके कि कौन प्रधानमंत्री होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad