प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक सुंदर प्रयास किया गया। पुलिस के सामने हाथ उठा कर सुधरने और अपराध से तोबा करने वाले ये लोग आम नही बल्कि खास हैं। ये सब की सब हिस्ट्री शीटर हैं, और इनके ऊपर काफी मुकदमे हैं, लेकिन अब ये लोग अपराध से तोबा कर रहे हैं, वो भी एसीपी मनोज सिंह के सामने।
प्रयागराज के पुलिस कमिशनर जोगिंदर सिंह ने प्रयागराज मे हिस्ट्री शीटर्स का सत्यापन करने का निर्देश दिया था। उसके बाद डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने एसीपी क़ो खुद अपनी निगरानी मे इन हिस्ट्री शीटर्स के सत्यापन की निगरानी की ज़िम्मेदारी दी थी। रविवार को एसीपी मनोज सिंह ने कोतवाली, खुलदाबाद और शाह गंज के सभी हिस्ट्रीशीटरों क़ो तलब कर लिया जिसमे काफ़ी हिस्ट्री शीटर बुजुर्ग भी थे। सभी ने एसीपी के सामने शपथ ली और अपराध से तोबा भी किया।