मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे संविदा विद्युत कर्मी को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जिससे विद्युत कर्मी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँच पुलिस कर्मियों ने शव अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू की।
घटना मांडा थाना क्षेत्र के रामपुर सिरिया गाँव के मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात घटित हुई। थाना क्षेत्र के सांड़ी गाँव निवासी पंचम कुशवाहा (31) अपनी बाइक से शनिवार रात लगभग आठ बजे मांडारोड विद्युत उपकेंद्र पर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। रामपुर सिरिया गाँव के सामने मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे संविदा विद्युत कर्मी पंचम की मौत हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा वैभव सिंह पुलिस कर्मियों संग मौके पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई शुरू की। घटना के बाद रोते बिलखते विद्युत कर्मी के परिजन व विभागीय साथी तथा ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। क्षतिग्रस्त बाइक व घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।