मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। लखनऊ में आयोजित हुई एनटीपीसी नैगम संचार बैठक 2024 के दौरान, मेजा ऊर्जा निगम को 'बेस्ट फीचर स्टोरी' केटेगरी के तहत नैगम संचार उत्कृष्टा पुरस्कार 2024 से नवाज़ा गया।
यह पुरस्कार दो-दिवसीय एनटीपीसी नैगम संचार बैठक 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान, मेजा ऊर्जा निगम की जन-संपर्क अधिकारी श्रीमती प्रतिज्ञा यादव ने ग्रहण किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जन -संपर्क एवं नैगम-संचार विभाग द्वारा सीएसआर प्रयासों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रति किये गए उत्कृष्ट प्रयासों को चिन्हित कर उन्हें एनटीपीसी के मानव-संसाधन विभाग के निदेशक दिलीप कुमार पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नैगम-संचार विभाग के कार्यकारी निदेशक हरजीत सिंह, महा-प्रबंधक के. एम प्रशांथ के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।