![]() |
बदमाशों से भिड़ी महिला - सांकेतिक फोटो |
बदमाश ने जंजीर खींची तो उसका कालर पकड़कर जूझ पड़ीं सुमन
जगत तारन डिग्री कालेज के पास हुई घटना, मूकदर्शक बने रहे वहां मौजूद लोग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर स्थित जगत तारन डिग्री कालेज के पास गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे एक महिला सुमन सिंह की जंजीर खींचने के लिए बदमाशों ने झपट्टा मारा। वह बदमाशों से भिड़ गईं। एक का कालर पकड़ लिया। इस पर दूसरे ने उनको पिस्टल सटाते हुए गोली मारने की धमकी दी। उस समय वहां भीड़ भी जुट गई, लेकिन बदमाशों के पास पिस्टल देख लोग मदद की हिम्मत नहीं जुटा सके। किसी प्रकार बदमाशों ने खुद को छुड़ाया और बिना जंजीर लूटे बाइक पर सवार होकर भाग निकले। जार्जटाउन पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है। जार्जटाउन के मालवीय रोड स्थित विवेकानंद स्कूल के बगल में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह बिजली विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता हैं। उनके बड़े बेटे अनिमेष सिंह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में डायरेक्टर हैं। जबकि छोटे बेटे अभिषेक सिंह स्टेट बैंक वाराणसी में ब्रांच मैनेजर हैं। गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे सुमन सिंह मार्निंग वाक को निकलीं। अभी वह जगत तारन डिग्री कालेज के पास पहुंची थीं कि सफेद रंग की बाइक से दो बदमाश पहुंचे। एक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की जंजीर छीनने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने उसे पकड़ लिया। शोर मचाने लगीं। आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे लोग रुक गए। साथी को छुड़ाने के लिए दूसरा बदमाश भी आ गया। उसने सुमन सिंह को पिस्टल सटा दिया, लेकिन वह घबराई नहीं, बल्कि बदमाश को पकड़े रहीं। इस दौरान एक-दो तमाचा भी बदमाश को जड़ दिया। वह लगातार लोगों से मदद मांगती रहीं, लेकिन बदमाशों के हाथ में पिस्टल देख कोई उनकी सहायता को आगे नहीं बढ़ा। किसी प्रकार बदमाश उनके चंगुल से छूटे और बाइक पर सवार होकर भाग निकले। इसके बाद लोग उनके पास पहुंचे। कुछ ही देर में जार्जटाउन पुलिस भी पहुंची। सुमन सिंह ने तहरीर दी। थाना प्रभारी जार्ज टाउन राजीव श्रीवास्तव के मुताबिक बदमाशों का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
संगम की तरफ से बिना नंबर की बाइक से आए थे पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो इसमें सफेद रंग की बाइक पर दो बदमाश नजर आए। बाइक पर नंबर भी नहीं था। एक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला था। पुलिस ने अन्य कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि बदमाश संगम से काली सड़क होते हुए सोहबतियाबाग, गीता निकेतन से जगत तारन की तरफ आए थे। हालांकि, घटनास्थल से वह केपी इंटर कालेज की तरफ जाने वाले मार्ग पर भागे थे, लेकिन आगे कहां गए, यह अभी तक पता नहीं चला है। सुमन सिंह का कहना है कि जब वह बदमाशों से भिड़ी थीं और मदद की आवाज लगा रही थीं तो कुछ दूर पर पिकेट पर पुलिसकर्मी भी खड़े थे। उन पुलिसकर्मियों ने भी आवाज सुनी थी, लेकिन वह मदद को नहीं आए। बदमाश भाग निकले तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवाज देनी चाही, लेकिन वह भी गायब हो चुके थे।
देखा जाए तो जगत तारन डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे रेहड़ी वालों के पास हमेशा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम होते ही कई लग्जरी कारें आकर खड़ी हो जाती हैं और कार सवार खुले में शराब पीते हैं। वहीं मेडिकल चौराहा से लाउदर रोड पर भी दोनों तरफ शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और खुले में शराब पीते हैं। शराबियों द्वारा पार्वती हॉस्पिटल से लेकर जवाहरलाल नेहरू रोड संगम पेट्रोल पंप तक दोनों रोड साइड पर चार पहिया वाहन खड़ा कर शराबियों का जमावड़ा रहता है पीने के बाद सड़क पर बोतल फेंक कर चले जाते हैं। आखिर पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कब करेगी।