दिघिया, मांडा (राहुल यादव/विकेश)। सरकार की ओर से गरीबों को हर महीने मिलने वाले राशन में घटतौली की शिकायत मिलने पर बाट माप विभाग ने बरहा कला गांव में छापेमारी की। राशन वितरण के दौरान कोटेदार घटतौली करते पकड़ा गया। बाट माप विभाग की टीम ने मापकों को सीज कर जुर्माना लगाया। कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा रहा। राशन कार्ड धारकों ने अनाज कम देने की शिकायत की थी। बाट माप विभाग के निरीक्षक फूल सिंह वर्मा ने बरहा कला गांव में छापेमारी की। जांच के दौरान माप मशीन में छेड़छाड़ पाई गई। स्टैंडर्ड मापक से जांच में 20 किलो अनाज में ढेढ किलो कम पाया गया। जांच के दौरान कोटेदार पूनम देवी मौके पर मौजूद रही। बाट माप निरीक्षक फूल सिंह वर्मा ने कहा कि दुकानदार की कम तौलने की शिकायत पर मापकों की जांच की गई। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। स्टैंडर्ड मापक से खाद्यान्न 20 किलो में ढेढ किलो कम मिला। घटतौली की रिपोर्ट बनाकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई। मापक यंत्रों को सीज कर दिया गया है। मापक मशीन में छेड़छाड़ करने के मामले में कोटेदार के खिलाफ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कोटेदार ने जुर्माना का शुल्क जमा कर दिया।