तंबाकू से होती है बिमारी तो बंद होनी चाहिए फैक्ट्री, दुकानदारों का न हो शोषण
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। पान मसाला और तंबाकू के पाउच की बिक्री एक साथ एक ही दुकान पर अब बेचा नहीं जा सकेगा। तंबाकू या जर्दा के साथ पान मसाला बेचा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लंघनकर्ता दुकानदार को जुर्माना और लगातार ऐसे उल्लंघन पर जेल भी हो सकती है। ऐसे फैसले का छोटे दुकानदारों का शोषण बताते हुए मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष ने विरोध जताया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मेजारोड पप्पू उपाध्याय ने कहा कि सरकार में बैठे हुए वरिष्ठ अधिकारी जिसमें खास तौर से खाद्य एवं फूड विभाग के अधिकारी जिन्होंने तंबाकू बेचने के लिए दुकानदारों को लाइसेंस लेने का फरमान जारी किया है।यह लोग हिटलर शाही के ढंग से काम करते हैं, एक दिन में ही आदेश लागू कर देते हैं। बगैर पूर्व सूचना दिए हुए ऐसे आदेश का व्यापार मंडल मेजारोड अपना विरोध प्रकट करता है और कहा कि यह लड़ाई हम लोग लड़ेंगे। छोटे दुकानदारों का शोषण करने के बजाय यदि यह अधिकारी चाहते हैं कि तंबाकू का सेवन न किया जाए इससे कैंसर होता है अथवा अन्य गंभीर बीमारियां होती हैं, तो इसका फैक्ट्री में निर्माण ही क्यों नहीं बंद करा देते हैं। छोटे व्यापारियों का शोषण किसी भी सूरत में व्यापार मंडल मेजारोड के पदाधिकारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि किसी व्यापारी का शोषण किया गया तो सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।