प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस प्रशासन और एक पत्रकार पर कथित तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए यूट्यूबर राजुल ने एक वीडियो वायरल कर आत्मताद की चेतावनी दी थी। उसने रविवार को सायं पांच बजे धरना स्थल पत्थर गिरजाघर पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने यू ट्यूबर को दोपहर में ही उठा लिया। उसे सिविल लाइंस थाने लाया गया है।
यू ट्यूबर राजुल ने एक वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन पर प्रताड़ित करने और फर्जी एफआईआर करने का आरोप लगाया। कहा कि इसमें एक कथित पत्रकार की भी मिलीभगत है। परेशान करने की नीयत से उसके खिलाफ एफआईआर कराई गई है जिसमें कोई सत्यता नहीं है। उसने जब थाने में तहरीर दी तो उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उसने आईजीआरएस पर भी शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्महत्या कर लेगा।