प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को सुबह 11 बजे जनहित संघर्ष समिति के युवा जिलाध्यक्ष अभिलाष केसरवानी (क्रांति) टीम के प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह को ज्ञापन सौंपा।
फुलवारी नर्सरी के एक्सपर्ट से जानकारी के उपरान्त मांग की गई की पानी की सिंचाई सुबह सूर्य निकलने से एक घंटा पूर्व और शाम को सूर्य अस्त होने के 1 घंटे बाद पौधों को पानी से सिंचाई की जाए जिससे पूर्ण रूप से पौधा अपना स्वरूप ले सके जिससे प्रयागराज पुनः हरा-भरा हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुमित केसरवानी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिव निषाद, सचिन गुप्ता, शिवांश भार्गव, निखिल गुप्ता आदि टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।