पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया पैदल गश्त
प्रयागराज (राजेश सिंह)। डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पैदल गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर नकेल कसी गई। वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटरों, लाल व नीली बत्ती पर भी नजर रखी गई। इन्हीं के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
बता दें कि मंगलवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया व चेकिंग अभियान चलाकर निजी वाहनों पर हूटर/सायरन/लाल/नीली बत्ती/पद सूचक/ब्लैक फिल्म आदि के विरुद्ध सघन चेकिंग की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।*श