Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों की ठगी करने वाले दर्जनों गिरफ्तार

SV News

आनलाइन गेमिंग से करोड़ों रुपए का किया फ्राड, दो करोड़ 53 लाख रुपए का लेखा-जोखा बरामद


प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को कोतवाली नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा बड़े पैमाने पर आनलाईन गेम के माध्यम से करोड़ो रूपये का फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों का खुलासा करते हुये कोतवाली नैनी में एक दर्जन नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से 42 मोबाइल, 52 सिम कार्ड, 5 लैपटाप तथा प्रतिदिन की काली कमाई का (2 करोड़ 53 लाख रूपया) लेखा जोखा बरामद तथा क्रमिक प्रगतिशील सूचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करते हुये जनपद गोपालगंज बिहार में करायी गई छापेमारी की कार्यवाही में कुल 24 शातिर अपराधी ठग एवं 84 मोबाइल फोन, 12 लैपटाप आदि बरामदगी की गई तथा बिहार व उत्तर प्रदेश के अन्य साइबर अपराधियों के ठिकानो पर छापेमारी की कार्यवाही जारी है। 
बता दें कि पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुक्रम में जनपद में बढ़ रहे साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन में, एडीसीपी यमुनानगर अभिजीत कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में 10 जून 2024 को थाना नैनी के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक साजिद अली, दरोगा रणजीत सिंह एसओजी यमुनानगर, दरोगा विवेक कुमार सिंह थाना नैनी, दरोगा रामानन्द विश्वकर्मा थाना नैनी, दरोगा अभिनव उपाध्याय थाना नैनी, दरोगा कमलेश सिंह थाना नैनी, दरोगा धर्मेन्द्र यादव थाना नैनी, दरोगा सुनील कुमार थाना नैनी व प्रमोद यादव सर्विलांस सेल यमुनानगर सहित थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर आनलाईन गेम के माध्यम से करोड़ो रूपये का फ्राड करने वाले कई अन्तर्राज्यीय गिरोहों का खुलासा करते हुये थाना नैनी पुलिस द्वारा 12 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुये साइबर फ्राड की घटनाओं में प्रयुक्त उनके कब्जे से 42 एन्ड्राएड मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, 5 लैपटाप तथा साइबर फ्राड से कमाये हुये धन का लेखा-जोखा से सम्बन्धित 9 रजिस्टर बरामद किये गये। अभियुक्तगण से क्रमिक पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि बड़े पैमानें पर उत्तर प्रदेश व बिहार में करोड़ो रूपये का साइबर फ्राड करने वाले कई गैंग संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसको पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा साइबर ठगी के अपराध को ब़डी गंभीरता से लेते हुये साइबर ठगी करने वाले गैंगों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 12 साइबर ठग जनपद गोपालगंज बिहार में गिरफ्तार कराये गये, जिनके कब्जे से 7 लैपटाप, 42 मोबाइल फोन आदि सामान बरामद हुआ तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार में साइबर ठगों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही प्रचलित है।  
गिरफ्तार साइबर ठगों में सूरज चौरसिया पुत्र यमुना प्रसाद निवासी पुरारामपुर बेला थाना पट्टी प्रतापगढ़, पीयूष यादव उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. रविकुमार यादव निवासी रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर, घनश्याम वर्मा पुत्र भाऊ राम वर्मा निवासी दयालबंध थाना कोतवाली जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़, हिमांशु यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर, मनीष निषाद पुत्र वेदराम निषाद निवासी ग्राम मरारटोला थाना दांडी जिला बालोद छत्तीसगढ़, अजीम फरीद पुत्र शहनवाज फरीद निवासी कपूरपुर रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर, शादाब पुत्र स्व. आफताब निवासी टाउनहाल निगाही बेग थाना कोतवाली गाजीपुर, प्रवीण वर्मा पुत्र जलेश्वर वर्मा निवासी दयालवन मधुबन रोड विलासपुर छत्तीसगढ़, विजय निषाद पुत्र स्व. शेखर निषाद निवासी मनोरा थाना गुण्डरदेही बालोद छत्तीसगढ़, राहुल कामले पुत्र रामेश्वर कामले निवासी गांधी चौक सिटी कोतवाली जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़, मोहम्मद समीर पुत्र गुलाम मुर्तजा निवासी गोपीगंज बस स्टैन्ड थाना गोसाईगंज भदोही, आशुतोष यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी रायगंज कोतवाली गाजीपुर को थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर प्रय़ागराज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को महेबा पूरब पट्टी कब्रिस्तान के पास मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त सामान बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नैनी पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण की पूछताछ में भारतवर्ष में बड़े पैमानें पर साइबर ठगों के जाल फैले हुये है, जो भोले-भाले जनता को लोन दिलाने के नाम पर उनका खाता किसी बैंक में खुलवाकर तथा खाताधारक को रूपयो के लालच में लेकर उनके बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड आदि अपने पास रख लेते है । लेजर आदि गेमिंग ऐप साइट का इस्ट्राग्रांम, फेसबुक तथा मल्टीमीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर नवयुवकों को लुभावने स्लोगन देकर व धन कमाने का लालच देकर गेम खिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये घर बैठे जीतने का लालच देकर आनलाइन ठगी करते है और किसी भी गेम का एक्सिस साइबर फ्राड अपने हाथ में रखते है। छोटे-छोटे एमाउण्ट की जीत दिलाकर उसको बहुत बड़ी रकम जीतने का लालच दिखाते है और उसके बाद लाखों रूपये की ठगी कर जनमानस को बर्बाद कर रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में पाया गय़ा कि एक दिन में करीब 8 लाख से 25 लाख रूपये की ठगी गिरफ्तारशुदा गैंग द्वारा एक दिन में की जाती है। गैंग का संचालक सरगना के द्वारा इस तरह के 4-5 साइबर फ्राड करने वाले गैंगो के संचालन की जानकारी हुई है। जिसको क्रमिक संसूचना विकसित करते हुये जनपद गोपालगंज में भी छापेमारी कराते हुये 12 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 मोबाइल फोन, 7 लैपटाप आदि बरामद कराये गये तथा जनपद बिहार व उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों पर साइबर ठगों द्वारा गैंग संचालित किये जा रहे है। जिनके विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करायी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad