मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के ड्रमंडगंज क्षेत्र के बिलरा पटेहरा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ। निर्माणाधीन मकान की छत की ढलाई करते समय मिक्सर मशीन चलाने वाले ट्रैक्टर में साड़ी फंसने से महिला श्रमिक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद ठेकेदार महिला के शव को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है।
लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन बरौंधा निवासी गौरी देवी (50) और गांव के अन्य श्रमिक प्रयागराज के मांडा दशवार निवासी एक ठेकेदार के साथ बिलरा पटेहरा गांव में मकान की छत की ढलाई करने गए थे। रात में खाना खाने के बाद गौरी देवी अपना झोला ट्रैक्टर के पीछे टांगने लगी। इसी दौरान गौरी के साड़ी का पल्लू मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर के बीच चल रहे साफ्ट में फंस गया। साड़ी के साथ गौरी भी साफ्ट में फंस गई, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया।
हादसे के बाद ठेकेदार ने महिला की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसकी बहू और बेटी को बुलाया। इसके बाद सात किमी दूर उसके घर आकर शव छोड़कर भाग गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के भाई चौधरी कोल ने बताया कि मिक्सर मशीन से हादसे की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। उसकी बहन की हत्या की गई है। इसकी जांच की जानी चाहिए। भतीजे शिवशंकर ने बताया कि ठेकेदार रात में भाभी सीता और बहन अंतिमा को गौरी मौसी की तबीयत खराब होने की बात कहकर ले गया था। इसके बाद भोर में घर के पास शव छोड़कर भाग गया।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृतका के भाई हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा निवासी चौधरी कोल की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।