प्रयागराज (राजेश सिंह)। थरवई पुलिस का भी खेल निराला है। सप्ताह भर पहले होटल मालिक पर हुए बम से हमले में घायल का मेडिकल तक पुलिस कराना मुनासिब नहीं समझी। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर भुक्तभोगी के साथ ही स्थानीय लोगों में भी गहरी नाराजगी है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रयागराज-जौनपुर राजमार्ग पर थानापुर गांव के सामने इसी गांव के रहने वाले कृपाशंकर शुक्ल होटल चलाते हैं। 23 मई की रात वह होटल पर बैठे थे। इसी बीच मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद बाइक से पहुंचे तीन युवकों ने उन पर बम से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान होटल मालिक तो बाल-बाल बच गए लेकिन एक के बाद एक कर आरोपियों द्वारा फेंके गए दो बम से होटल पर भोजन कर रहे एक ड्राईवर व एक अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए।
घटना के बाद घायलों को पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। होटल मालिक पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सूचना मिलते ही थरवई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और दूसरे दिन होटल मालिक की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने घटना में घायल ड्राईवर का मेडिकल कराना तक मुनासिब नहीं समझा। थरवई पुलिस की इस लापरवाही पूर्ण रवैये को लेकर लोगों में गुस्सा है।
होटल पर हुई बमबाजी की घटना में घायल को कम चोट लगी थी, इसकी वजह से मेडिकल नहीं कराया गया। घायल दूसरे जनपद का था घटना के बाद वह घर चला गया। फिलहाल घटना में नामजद पवन यादव उर्फ छोटू निवासी मेडुआ बेनीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। - अरविंद कुमार गौतम, थाना प्रभारी थरवई।