खरीदे जाएंगे स्मार्ट टैबलेट व पोर्टेबल डिस्क
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कमिश्नरेट पुलिस को तीन नए कानूनों के बेहतर संचालन के लिए शासन की तरफ से 2.33 करोड़ रुपये मिलेंगे। इन पैसों से 42 थानों व जांच अधिकारियों (आईओ) के लिए डिजिटल उपकरण खरीदे जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह रकम जल्द जारी मिल सकती है।
तीन नए कानूनों (बीएनएस, बीएनएसएस, बीएसए) के लागू होते ही शासन की तरफ से अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानों को आधुनिक डिजिटल उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इन उपकरणों का प्रयोग कर पुलिस अधिकारी समय रहते अपराधियों पर शिकंजा कस सकेंगे।
जरूरी दस्तावेजों व अपराध के आंकड़ों को सुरक्षित रखने के लिए जिले के सभी थानों के लिए 2.25 लाख की लागत से 45 पोर्टेबल हार्ड डिस्क दी जाएंगी। इलेक्ट्रानिक डाटा को स्टोर करने व ट्रांसफर करने के लिए आईओ टीम को 1.5 लाख की लागत से 450 पेन ड्राइव दी जाएंगी। इसके अलावा फोरेंसिक वैज्ञानिकों और जांचकर्ताओं के लिए 14 लाख की 45 फोरेंसिक किट बैग दिए जाएंगे। इस बैग में जांचकर्ताओं के व्यक्तिगत सुरक्षा की सामग्रियां, साक्ष्य एकत्र व संग्रहीत करने के सभी प्रकार के उपकरण रहेंगे। यह जिले के सभी थानों में दिया जाएगा।
इतना ही नहीं डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित एकत्र करने के लिए 1.51 करोड़ से अधिक की लागत से 760 स्मार्ट फोन व 64.4 लाख रुपये से स्मार्ट टैबलेट खरीदे जाएंगे। स्मार्ट फोन व टैबलेट जांच अधिकारियों (आईओ) को दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इन डिजिटल उपकरणों की मदद से जांच अधिकारी अपने केस की विवेचना की प्रगति रिपोर्ट को अधिकारिक एप पर अपलोड करेंगे, जिसके माध्यम से पीड़ित केस की जांच रिपोर्ट को घर बैठे अपने मोबाइल फोन में देख सकेंगे।
सभी उपकरणों को जल्द ही जिले के सभी थानों व जांच अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इनके इस्तेमाल के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। - दीपक भूकर, नगर डीसीपी