मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील क्षेत्र में वृक्षारोपण कर लोगों को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए जागरुकता की मिसाल बन चुके इंद्रदेव उर्फ राजू भैया ने रविवार को सोना भवन स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कर क्षेत्र में 51 हजार वृक्षों के रोपण का संकल्प लिया।
रविवार को राजू भैया ने अपने निज आवास कुँवरपट्टी गांव के सोनाभवन के मां शीतला मन्दिर परिसर में पौधरोपण किया। डीजीएस परिवार प्रति वर्ष 51 हजार पौधों को लगाकर मेजा क्षेत्र में हरियाली के जरिए खुशहाली लाने की कोशिश की है। जनसेवक राजू भैया ने रविवार को स्वयं पौधरोपित कर इस बड़े संकल्प की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और संस्कार को सम्मान देते हुए जन सेवा को क्षेत्र चुना। गरीबों, वंचितों के सहयोग के साथ गरीब कन्याओं की शादी कराने का काम डीजीएस ग्रुप करता रहा है। पौधरोपण भी सेवा कड़ीं का ही हिस्सा है। राजू भैया ने कहा कि शहरीकरण की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेड़ों की कटान बढ़ी है। गांवों में बाग बगीचे कम होने से वातावरण दूषित हो रहा है। पर्यावरण को वेहतर बनाने का यह एक प्रयास मात्र है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी भी सघन पौधरोपण अभियान को प्राथमिकता दे रहे हैं। हमारे इस संकल्प को उनकी प्रेरणा की कड़ीं में देखा जा सकता है। इस अभियान में मांडवी शरण द्विवेदी, ओ.पी मिश्र, वरुण मिश्र, शिवम दुबे, रमा शंकर निषाद सहित डीजीएस ग्रुप की टीम सक्रिय रहीं।