प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी थाना क्षेत्र के बंधवा ताहिरपुर में एक वायू सेना जवान के मकान को कब्जाने की नियत से दबंगों ने मकान में घुसकर तांडव मचाया और धमकी देते हुए मकान को खाली करने की धमकी देने व मकान में आग लगाने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
बता दें कि बंधवा ताहिरपुर झूंसी के रहने वाले गणेश चन्द्र श्रीवास्तव पुत्र स्व. संगमलाल श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वायू सेना के जवान हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती बैंगलोर में है। उनका मकान झूंसी के बंधवा ताहिरपुर में है। जिसे वह महाकुंभ में कार्य कर रहे एक कर्मचारी संजय कुमार को दिया है। आरोप है कि 16 अगस्त को रात लगभग 12 बजे सुमित कुमार श्रीवास्तव पुत्र सुरेश श्रीवास्तव निवासी कुण्डा प्रतापगढ़, ऋषि कुमार श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव व अभिषेक कुमार पुत्र रामानन्द समेत सात-आठ लोग अज्ञात आए और अंदर घुस गए। एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा गृहस्थी का सामान इन्वर्टर बैटरी सब उठाकर फेंक दिए। आरोप है कि उक्त सामान में आग लगा दी। किराएदार संजय कुमार ने विरोध किया तो उक्त लोग उसे मारते-पीटते हुए मालिक को फोन लगाकर मकान खाली करने की धमकी दी। आरोप है कि उपरोक्त लोगों ने कहा कि अगर मकान खाली नहीं हुआ तो सबको गाड़ी में भरकर उठा ले जाएंगे और जान से मार देंगे। पीड़ित वायु सेना के जवान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।