Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सपा विधायक रहे स्व. जवाहर यादव “पंडित “की 28वीं पुण्यतिथि पर किया गया नमन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के नेता, झूंसी क्षेत्र से विधायक रहे स्व. जवाहर यादव उर्फ़ पंडित की 28 वीं पुण्यतिथि पर आज सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शहर के अशोक नगर मोहल्ले में स्थित उनके आवास पर पहुँच कर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए नमन किया।
प्रतापपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती विजमा यादव के पति स्व जवाहर यादव उर्फ़ पंडित जी की हत्या शहर के सिविल लाइन्स इलाके में 13 अगस्त 1996 को हुई थी जब वह झूंसी क्षेत्र से विधायक थे। इस बहुँचर्चित, जघन्य हत्या कांड में ए के 47 राइफल का दुरूपयोग हुआ था और घटना दिल दहला देने वाली थी।उस समय प्रदेश में राष्ट्रपति शासन था। स्व. पंडित वर्ष 1991में पहली बार झूंसी विधानसभा से चुनाव लड़े मगर कम वोटों से हार गए थे 1993 के चुनाव में झूंसी से विधायक चुने गए थे।
श्रद्धांजलि के मौके पर प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती विजमा यादव, सपा जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, विधायक संदीप पटेल, पूर्व विधायक़ गण अंसार अहमद, बासुदेव यादव, मुजतबा सिद्दीकी, पंधारी यादव, अमरनाथ सिंह मौर्य,कृष्ण मूर्ति यादव,शिव भान सिंह यादव,ब्लाक प्रमुख श्रीमती सीमा यादव, राम मिलन यादव, दान बहादुर मधुर, आर एन यादव,जगदीश यादव, त्रिभुवन यादव, बच्चा यादव, कुलदीप यादव, सुभाष यादव, खिन्नी लाल पासी,अम्बिका यादव, भारत यादव आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad