![]() |
दुर्घटना के बाद जुटी भीड़- फोटो सूरज वार्ता |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/राहुल यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बस स्टॉप के समीप शनिवार की सायं करीब पांच बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मनू का पूरा गांव निवासी मनीष श्रीवास्तव पुत्र विशंभर नाथ किसी काम से ऊंचडीह बाजार गया हुआ था वापसी में जैसे ही वह ऊंचडीह बस स्टॉप के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार विपिन पटेल पुत्र शिवनाथ, अंशु पटेल पुत्री समलेश पटेल व अनुराग गुप्ता पुत्र ज्ञानचन्द्र निवासीगण लक्षन चौकठा थाना मांडा से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
![]() |
दुर्घटना में दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त - फोटो सूरज वार्ता |
सूचना पर मेजा कोतवाली के उपनिरीक्षक बलवंत यादव मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते में एक बाइक सवार मनीष श्रीवास्तव (45) निवासी मनू का पूरा की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।