◆सांसद उज्ज्वल रमण सिंह को जनपद की अनुदेशक बहने रक्षा सूत्र बांधेगी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार 20 अगस्त को प्रयागराज जनपद के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशक दोपहर 3 बजे प्रयागराज के यशस्वी लोकप्रिय सांसद उज्जवल रमण सिंह से उनके आवास अशोक नगर पर मुलाकात करेंगे और जनपद में कार्यरत अनुदेशक बहने उन्हें रक्षा सूत्र बांधेगी और एक ज्ञापन उन्हें देंगी तथा उनसे तोहफे के तौर पर संसद में अनुदेशकों की आवाज को जोरदार तरीके से उठाने व अनुदेशक नियमितीकरण आदेश जारी करवाने का आग्रह करेंगी। राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी और जिला उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने बताया कि सांसद महोदय द्वारा दोपहर 3 बजे का समय मुलाकात के लिए दिया गया है और जनपद के समस्त अनुदेशक 2:30 बजे तक अशोक नगर आवास (सर्किट हाउस के आगे) पर इकट्ठा होकर फिर सांसद जी से मुलाकात करेंगे। वहीं परिषदीय अनुदेशक संघ की जिलाध्यक्ष स्मृति मिश्रा ने सभी अनुदेशक भाई व बहनों से विनम्र निवेदन किया है कि सभी लोग समय का विशेष ध्यान देते हुए 2:30 बजे तक अवश्य पहुंचे और सभी अनुदेशक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार रहे। विशेषकर प्रयागराज की महिला अनुदेशकों को आगे आना है और पुरुष साथी भी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप सभी पहुँचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 24 अगस्त को प्रयागराज में कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी एक विशाल " संविधान सम्मान सम्मेलन " को संबोधित करने आ रहे है जिसमें जनपद के अनुदेशक साथी उनसे भी मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में मिल कर अवगत करायेंगे।।