भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल शुक्रवार को करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम केशव भी होंगे शामिल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल शुक्रवार को कलक्ट्रेट में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। डिप्टी सीएम शुक्रवार की सुबह दस बजे तक प्रयागराज पहुंच भी जाएंगे।
दीपक पटेल अपना नामांकन सुबह 11 बजे करेंगे। उधर बृहस्पतिवार सुबह दीपक को टिकट मिलने की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया में प्रसारित हुए उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहां पहुंचे दीपक के समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की। इस दौरान ढोल नगाड़े की थाप पर वहां मौजूद लोग खूब झूमे। पुलिस लाइंस के पास दीपक के आवास पर मिठाइयां भी खूब बांटी गईं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा भी वहां थोड़ी ही देर में पहुंच गए। इस दौरान दीपक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अशोक बाजपेयी ने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन ने फूलपुर से योग्य प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। उधर, गंगापार जिला अध्यक्ष कविता पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, सुबोध सिंह, डा. एलएस ओझा, राजेश केसरवानी ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी फूलपुर विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी।
वहीं दूसरी ओर शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने बृहस्पतिवार को ही दीपक पटेल का लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय से सिंबल प्राप्त कर लिया। हर्ष ने बताया कि नामांकन का समय अब कम बचा है। इसी वजह से उन्हें सिंबल लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।