मांडा,प्रयागराज।(राहुल यादव/अनिल यादव-)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से कोयला लाद्कर न्यू कानपुर को निकली मालगाड़ी मे न्यू ऊँचडीह स्टेशन के समीप भीषण आग लग गई। इससे रेल कर्मियों साहित आसपास के लोगों मे अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों की सूचन पर पहुचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद मालगाड़ी को गंतव्य हेतु रवाना कराया गया।
बतादे की न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से कोयला लादकर न्यू कानपुर स्टेशन को जा रही मांगलाड़ी संख्या 43753 डीएफसी अप रूट से होकर गुरूवार सुबह 10:15 बजे न्यू ऊँचडीह स्टेशन (गरेथा) गाव के समीप पहुंची थी। तभी मालगाड़ी के 24वे वैगन मे भीषण आग लग गई। इससे रेल कर्मियों साहित आसपास के लोगों मे अफरातफरी मच गई। रेल कर्मियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 10:46 बजे आग पर काबू पा लिया। तब जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस लिया। इसके बाद उक्त रूट से मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कराया गया। इस मौके पर टीआरडी टीम से एपीएम दीपक यादव,जेई सुब्रत कुमार नायक,विमलेश कुमार साहित तमाम कर्मचारी उपस्तिथ रहे।