मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मंजूरी के बाद राज्य की जेलों की सुरक्षा पर भरोसा जताया और कहा कि हमने कसाब को रखा। हम तहव्वुर राणा को भी रख सकते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने 2008 के मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों में से इकलौता जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब के लिए तब किए गए सुरक्षा उपायों की भी जानकारी दी।
पीएम मोदी के लिए जताया आभार
नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 26/11 हमलों की योजना से राणा के जुड़े होने के सबूतों के बावजूद अमेरिका पहले राणा को प्रत्यर्पित करने में अनिच्छुक रहा था। लेकिन अब वह उन आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर सहमत हो गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे फडणवीस ने कहा कि इससे पहले हमने एक ऑनलाइन जांच की थी, जिससे हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता साबित हुई थी। लेकिन तब अमेरिका उसे प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इसके लिए सहमत हो गए हैं। मैं इसे बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम मानता हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी थी जानकारी
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की घोषणा की और कहा कि उसे न्याय का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक (तहव्वुर राणा) और दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।
26/11 के हमलों का मास्टरमाइंड
अमेरिकी विदेश विभाग ने पिछले महीने कहा था कि वह तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के संबंध में अगले कदमों का मूल्यांकन कर रहा है। पाकिस्तानी मूल के व्यवसायी तहव्वुर हुसैन राणा को मुंबई में 26/11 के हमलों में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया था। राणा के सह-षड्यंत्रकारियों में एक डेविड हेडली भी शामिल था। जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमलों में 20 सुरक्षाकर्मियों और 26 विदेशियों सहित 174 लोगों की मौत हो गई थी, तथा 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।