मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के गुनई गांव में अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान लेकर चंपत हो गए। बीती रात मुंबई से परिवार घर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मकान का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था। रात में ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर चली गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गुनई गहरपुर गांव निवासी कमलेश मिश्रा जो कि परिवार सहित मुंबई में रहते हैं। वह परिवार सहित सोमवार की रात में मुंबई से घर पहुंचे तो घर का नजारा देख स्तब्ध रह गए। मकान का ताला टूटा हुआ था, घर के अंदर खड़ी नई हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक, आभूषण, कपड़े, बर्तन, दो सिलिंडर व टेलीविजन सहित आदि सामान गायब था और कमरे खुले हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित कमलेश मिश्रा ने रात में डायल 112 पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस को भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चोरी कब हुई किस दिन हुई यह कोई जानकारी नहीं है।