16 से 24 फरवरी 2025 के बीच आएंगे 1000 प्रतिनिधि
कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। काशी तमिल संगमम भी महाकुंभ में उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों का साक्षी बनेगा। दक्षिण भारत का एक हजार से अधिक सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 16 से 24 फरवरी के बीच महाकुंभ नगर में आएगा। दो-दो दिन के भ्रमण पर अलग-अलग दल आएगा। इनमें शामिल अतिथि संगम स्नान एवं मंदिरों में दर्शन पूजन के सथ डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
प्राचीन भारत में शिक्षा और संस्कृति के दो महत्वपूर्ण केंद्रों वाराणसी और तमिलनाडु के बीच जीवंत संबंधों को पुनर्जीवित करने क्रम में काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे संस्करण के अंतर्गत यह दल आएगा जिसमें युवाओं की अधिक भागदारी होगी।
इसका मुख्य आयोजन तो 15 फरवरी से वाराणसी में होगा लेकिन प्रतिनिधिमंडल महाकुंभ का भी साक्षी बनेगा। इनके स्वागत के लिए मेला एवं जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गई है। इसके तहत रविवार को सेक्टर 22 स्थित टेंट सिटी में उनका स्वागत होगा। सेक्टर 21 में अहिल्याबाई होलकर मंच में शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। अगले दिन 17 फरवरी को प्रतिनिधि संगम में स्नान करने के बाद लेटे हनुमानजी, शंकर विमान मंडपम में दर्शन करेंगे। डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद ये अयोध्या धाम के लिए शाम को प्रस्थान कर जाएंगे।