Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

न विराट न रोहित, सौरव गांगुली ने बताया कौन दिलाएगा भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत

sv news

 कोलकाता। चौंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के विरुद्ध पहले मैच में भले भारतीय तेज गेंदबाजों (मोहम्मद शमी व हर्षित राणा) का दबदबा रहा हो, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान के विरुद्ध अगले मैच में स्पिनरों की अहम भूमिका होगी।

कंस्ट्रक्शन केमिकल ब्रांड वुरा्य का ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सौरव ने कहा-श्मुझे लगता है कि दुबई के विकेट में भारत को स्पिनरों की अधिक जरुरत पड़ेगी। उस मैच में भी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल व कुलदीप सिंह की तिकड़ी के साथ उतरना चाहिए। पाक बल्लेबाज स्पिनरों को ठीक से खेल भी नहीं पाते हैं।

गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया सफेद गेंद से काफी मजबूत है और इसलिए पाकिस्तान की टीम पर वह हावी रहेगी। पूर्व कप्तान ने कहा, ष्भारत सफेद गेंद वाली बेहद मजबूत टीम है। हम लंबे समय से पाकिस्तान पर हावी रहे हैं। 2000 से अब तक हमने बड़े टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को कई बार हराया है। पिछले 15-20 वर्षों के दौरान भारत-पाक के बीच ज्यादातर मैच एकतरफा (भारत की तरफ) रहे हैं।ष्

शमी को सराहा

सौरव ने पहले मैच में मोहम्मद शमी (5/53) के शानदार प्रदर्शन पर कहा, ष्जसप्रीत बुमराह निरूसंदेह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं, लेकिन शमी उनसे ज्यादा दूर नहीं है। दरअसल दोनों को एक-दूसरे की जरुरत है। चूंकि बुमराह चोट के कारण चौंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं इसलिए शमी को अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेनी होगी। उम्मीद है कि वे आगे भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।ष्

सौरव ने भारत को चौंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक बताया, हालांकि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका को भी मजबूत प्रतिद्वंद्वी करार दिया। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया अपने तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क व जोस हेजलवुड के बिना खेल रही है इसलिए उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन इसके बावजूद उसे कमतर आंका नहीं जा सकता।

बनेगी बायोपिक

सौरव गांगुली की बायोपिक में अभिनेता राजकुमार राव उनका भूमिका निभाएंगे। दादा ने खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के बनने में एक साल से ज्यादा समय लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad