कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वसंत पंचमी के दो दिन बाद यानि आज बुधवार को कुम्भ नगर में पहुंच कर संगम स्नान के पश्चात पिछले कुम्भ की तरह देश-दुनिया के लोगों को समरसता का संदेश दें सकते हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफाई कर्मचारियों का पांव पखारकर मानवता का संदेश दिया था, ऐसा लग रहा है कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश-दुनिया के लोगों को कुछ नया संदेश दें सकते हैं।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियाें ने भी कुंभनगरी में डेरा डाल लिया है। वैसे, प्रोटोकॉल में पीएम के सिर्फ स्नान का ही कार्यक्रम है, लेकिन चौंका देने वाले पीएम इस बार भी समरसता का कोई बड़ा संदेश दे सकते हैं।
मौनी अमावस्या पर हादसों के बाद पीएम का कार्यक्रम टलने की संभावना जताई जा रही थी। अब प्रोटोकाॅल जारी होने से संशय खत्म हो गया है। शेड्यूल के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे बमरौली एयरपोर्ट उतरेंगे। फिर, हेलिकाॅप्टर से नैनी के डीपीएस मैदान में उतरेंगे।
यहां से अरैल होते हुए मोटर बोट से संगम नोज पहुंचेंगे। 11 बजे से आधे घंटे तक स्नान का कार्यक्रम नियत है। इस बीच, वह संतों से मुलाकात भी कर सकते हैं। इसी रूट से वापसी के बाद दोपहर 12.30 बजे उनकी रवानगी प्रस्तावित है। पीएम इससे पहले महाकुंभ में 13 दिसंबर को आए थे।