वाराणसी (दीनदयाल सिंह)। दबंगों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर खूटा गाड़ने और विरोध करने पर महिला को मारने का मामला प्रकाश में आया है । मामला शिवपुर थाना क्षेत्र का है। शिवपुर थाना क्षेत्र की ग्राम जैपार पोस्ट सरसावा की रहने वाली सुगीता देवी का कहना है कि उनके घर के पास रहने वाले दबंग पड़ोसी अंकित राजभर रोशन राजभर, रंजीत राजभर ने बकरी बाधने के लिए सार्वजनिक रास्ते पर अपना खूंटा गाड़ रखा है। जिससे आने-जाने वाले व्यक्तियों को परेशानी होती है।इनके खूंटे को किसी व्यक्ति द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया, जिसे लेकर यह लोग हमारे घर के सामने हम लोगों का नाम लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसे सुनकर मैं उन्हें समझाने के लिए घर के बाहर निकली तो वो लोग गाली गलौज और भी ज्यादा करने लगे। जब मैंने कहा कि मैंने खूटा नहीं उखाड़ा है, किसी और ने उखाड़ा है। इस पर वे नहीं माने और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और कहने लगे कि तुम्हारी कार यहां से आएगी नहीं। जब मैंने इसका विरोध किया तो वे लोग हेलमेट से हमारे सिर पर वार कर दिए। जिससे हमारे मस्तक पर चोट आ गयी। इसको देखते हुए हमारे पति ने 112 नंबर डायल किया। 112 नंबर डायल करने पर पुलिस आई तो वह यह कहते हुए भाग गए की पुलिस थाना करोगी तो जान से मार देंगे। पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया।