कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। महाकुंभ में मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या और रात्रि में संगम क्षेत्र सहित तीन जगहों पर भगदड़ मचाने की सोची समझी साजिश रची गई थी, ऐसा मेलें में टहल रही खुफिया विभाग के अधिकारियों का दावा है।
इंटरनेट मीडिया से लेकर के दूसरे माध्यमों पर भगदड़ से जुड़े तथ्यों और दावों की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। वॉच लिस्टेड की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है। कई संदिग्ध मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है।
एसटीएफ चीफ अमिताभ यश महाकुंभ मेला क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। वह अपनी टीम के साथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि भगदड़ की घटना के बाद कई ऐसे वीडियो भी प्रसारित हुए थे, जिसमें कुछ युवकों पर धक्का देने और गिराने का भी आरोप लगा था। वह व्यक्ति कौन हैं, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ के मामले में साजिश की आशंका जताई गई है। घटना से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिसके आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इनपुट जुटा रही है।