नई दिल्ली। पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस और वसीम अकरम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वसीम अकरम ने वकार के साथ ऐसा मजाक किया कि वह बिना कपड़ों के नजर आ रहे हैं।
वकार यूनिस और वसीम अकरम हाल ही में दुबई में एक क्रिकेट शो में शामिल हुए। इस क्रिकेट शो के पैनल का हिस्सा बनने के लिए वकार यूनिस तैयार हो रहे थे। तभी वसीम अकरम ने उनके कपड़े गायब कर दिए।
कपड़े लिए नजर आए अकरम
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में दोनों तेज गेंदबाजों के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अन्य मेहमान मौजूद है। वकार दरवाजे के पीछे अपने कपड़ों के लिए इंतजार कर रहे हैं। वसीम के पास वकार का नीला रंग का सूट था। उन्होंने अपने पूर्व साथी को दरवाजे के पीछे छिपने के लिए मजाक में चिढ़ाया।
वसीम ने कहा कि देखो मैं कपड़े लेकर आया हूं। इस बीच वीडियो से आवाज आती है कि इसे कहते हैं ड्रेसिंग रूम के सही मजे। पुजारा शरीफ आदमी परेशान हो रहा है कि मैं क्या देख रहा हूं। वीडियो में चेतेश्वर पुजारा भी हंसते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान को मिली हार
चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से मात दी। अब अगले मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम भारत से टकराएगी। यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एक और हार पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर सकती है। अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा।
ये हमारे बेस्ट प्लेयर
पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम ने कहा, ष्यदि आप चाहते हैं कि मैं पूरी तरह से ईमानदार रहूं, तो मैं ऐसा कर सकता हूं। हमारी संस्कृति में हम कहते हैं, श्ये हमारे बच्चे हैं, उनकी आलोचना मत करो।श् मेरा मानना है कि ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। अगर कोई बेहतर होता तो उसका चयन कर लिया जाता।