Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आयकर कर्मचारी महासंघ के भगवान प्रसाद अध्यक्ष, अजमत उपाधक्ष बने

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में आयकर कर्मचारी महासंघ इलाहाबाद शाखा का चुनाव हुआ। देर रात तक चली गिनती में नए पदाधिकारियों का ऐलान किया गया। वर्ष 2025 के चुनाव में चुनाव संयोजक संजय मेहता तथा प्रेक्षक प्रेम चन्‍द की देखरेख में हुए चुनाव में शाखा अध्‍यक्ष कामरेड भगवान प्रसाद पटेल बने। इसी प्रकार शाखा उपाध्‍यक्ष अजमत हुसैन हुए। जीत के बाद पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

जानिये कौन बना पदाधिकारी

शाखा अध्‍यक्ष-भगवान प्रसाद पटेल

शाखा उपाध्‍यक्ष-अजमत हुसैन

शाखा सचिव-श्रीयांक आनन्‍द

शाखा संयुक्‍त सचिव-विपिन कुमार मिश्रा

शाखा कोषाध्‍यक्ष-शैलेंद्र कुमार

चुनाव परिणाम के बाद आयकर भवन के भूतल पर आयोजित सभा में जोनल सचिव कामरेड नागेन्‍द्र यादव ने सभा का संचा‍लन किया। कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई। आयकर कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी। पूर्व चुनाव संयोजक कामरेड रघुलाल प्रजापति ने पदाधिकारियों को माला पहनाते हुये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। सभा को कामरेड भगवान प्रसाद पटेल, श्रीयांक आनन्‍द, अजमत हुसैन, विपिन मिश्रा और शैलेन्‍द्र कुमार ने संबोधित किया।

सभा में एपी वर्षने, संदीप विश्‍वकर्मा, राहुल पाण्‍डेय, विकास रावत, विनीत, अभिषेक, अंकित मिश्र,मलखान सिंह, अर्पित कौशल, नीरज यादव, देवेन्‍द्र चौधरी, ममता चौधरी, संगीता कुमारी, गीता, विनीत आनन्‍द, विरेन्‍द्र चतुर्वेदी, सूरज मिश्रा, बीपी यादव, आदिल, पुष्‍पराज, पुष्‍पांकर रुपेश आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad