यमुनानगर में अवैध कारोबार पर लगा विराम, अपराधियों की टूटी कमर
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/राहुल यादव)। प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार को डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने एक नई सौगात दी है।उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यमुनापार के प्राचीन कैलाश धाम मंदिर परिसर की भूमि पर पुलिस चौकी की जल्द स्थापना कराई जाएगी।
गौरतलब हो की मेजा के रामनगर बाजार स्थित प्राचीन कैलाश धाम परिसर में जल्द ही नई पुलिस चौकी की स्थापना कराई जाएगी। यह जानकारी डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने दी है।उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने एवम आम जनमानस को त्वरित न्याय दिलाने के लिए चौकी की स्थापना कराई जा रही है।डीसीपी ने बताया की पुलिस चौकी के अंतर्गत दर्जनों से अधिक ब तकरीबन चालीस हजार की आबादी को जोड़ा जाएगा।
वहीं पुलिस चौकी की स्थापना को लेकर सोशल मीडिया पर डीसीपी की लोग लगातार सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नैनी की अनुपमा तिवारी, अवधेश शुक्ला, शंकरगढ़ के हामिद अंसारी, मांडा की गुड़िया दुबे, मेजा के नीरज यादव, भाजपा नेता श्यामराज यादव, चिलबिला के प्रमिल यादव सहित तमाम लोगो ने डीसीपी के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए ईमानदार आफिसर को दिल से सल्युट किया है।
बता दे की यमुनापार के कई चर्चित इलाके ऐसे हैं,जहां अवैध मादक पदार्थों की बिक्री खुलेआम होती थी।लेकिन तेज तर्रार डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने कार्यकाल में अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए गए है। क्षेत्र चर्चित स्थानों पर बिकने वाले मादक पदार्थों पर विराम लग गया है। सूत्रों के मुताबिक करछना,मेजा, कोरांव, माडा,घूरपुर, जसरा, खीरी सहित दर्जनों इलाके में मादक पदार्थों की बिक्री छूमंतर हो गई है। मामले में शामिल कई अपराधियों को डीसीपी ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।