प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता सिंह की अध्यक्षता मे जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित एसएसडीएफ, प्रोजेक्ट प्रवीण एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया की कोर्स के अनुसार कार्ययोजना बना कर गुणवत्तावूर्ण प्रशिक्षण कराये व अधिक से अधिक युवाओं को जनपद में ही सेवायोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के इण्डस्ट्री के मांग के अनुसार भविष्य में प्रशिक्षण कार्य कराये जाने पर कार्य योजना बनाने हेतु जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया।