प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे के पास ओवरब्रिज पर बृहस्पतिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर जॉर्जटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतक की बाइक के नंबर प्लेट पर नंबर भी मिटा हुआ है। उसके पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। उसने काली शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। पुलिस देर रात तक शव के शिनाख्त में जुटी रही।