मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दीप पर्व दीपावली पर मांडा क्षेत्र के बाजारों में काफी भीड़ और चहल पहल रही। इस अवसर पर विभिन्न बाजारों में जमकर खरीददारी भी हुई। भारतगंज, मांडा खास बाजार में पूरे दिन जाम भी लगते रहे।
सोमवार को दीप पर्व दीपावली पर मांडा क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, नहवाई, चिलबिला, दिघिया, हाटा, दोहथा, सुरवांदलापुर, खवास का तारा आदि बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ रही। लाई, मिठाई, गट्टा, चीनी के खिलौनों, गणेश लक्ष्मी, कपड़े गहने, माला फूलो, पूजन सामग्री आदि की जमकर खरीददारी हुई। पटाखों की दुकानों पर भी ग्राहकों की काफी भीड़ रही। भारतगंज, मांडा खास आदि बाजारों में सड़क तक मिठाई, माला फूलो, लक्ष्मी गणेश आदि मूर्तियों की दुकानें लगने से दोनों बाजारों में पुलिसिया गश्त के बावजूद जाम लगते रहे। फिलहाल समूचे क्षेत्र में दीप पर्व दीपावली का त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाया गया।
