प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जनपद में विधानसभा चुनाव मतदान के दिन रविवार को कुंडा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी। आरोप है कि पहाड़पुर बनोगी गांव में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव ने एक घर पर मतदान देने के विवाद को लेकर बवाल किया था। इस मामले में कुंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा प्रत्याशी गुलशन यादव व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। कुंडा में साहिबापुर पहाड़पुर बनोही गांव निवासी विजय प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय गणपन सिंह ने आरोप लगाया है कि रविवार को सुबह 10:45 पर अपने घर के बरामदे में बैठा था। तभी अचानक सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल निवासी वैष्णो कोलोनी कुंडा अपने 30- 35 समर्थकों के साथ उनके घर पर पहुंचे। आरोप है कि वे सीधे बरामदे में घुस कर अपने पक्ष में मतदान नहीं कराने का कारण पूछा तो विजय प्रताप ने कहा कि गांव की सभी जनता और हम लोग स्वतंत्र हैं अपने मन से मतदान करेंगे। आरोप के अनुसार इस बात से नाराज होकर गुलशन यादव और उनके साथ हाकी-डंडे व लोहे की राड से लैश उनके समर्थक जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुस गए। आरोप लगाया कि वहां रखें कप प्लेट व शीशे को तोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को तोड़ दिया। यही नहीं उस पर रखा पीतल का दीपक तथा अन्य सामग्री उठा ले गए। इस घटना को गांव के तमाम लोगों ने देखा तो शोर शराबा सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो हमलावर मौके से भाग निकले।