मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरसा (महुवा कोठी) निवासी कुमारी सताक्षी मिश्रा ने जेआरएफ क्वालीफाई की है। जिससे परिजनों मे खुशी है। रिजल्ट आने के बाद उपलब्धियों पर सताक्षी मिश्रा को विद्यालय के अध्यापकों व अन्य ने बधाई दी है।
संघर्षों के बीच बेटी की सफलता पर पिता शिवाकांत मिश्रा व मां मंजू मिश्रा ने खुशी जताई है। पूर्व की परिक्षाओं मे भी सताक्षी मिश्रा अव्वल रही हैं। सताक्षी मिश्रा सिरसा के अग्रवाल कालेज के पूर्व गणित प्रवक्ता रामचन्द्र मिश्रा की पौत्री हैं। तीन बहनों में बड़ी सताक्षी ने जेआरएफ क्वालीफाई की है। सताक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता शिवाकांत मिश्रा और माता मंजू मिश्रा व फूफा अश्वनी मिश्रा सहित गुरुजनों को दिया है। परिवार के लोगों व रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है। उक्त आशय की जानकारी सताक्षी के फूफा अश्वनी मिश्रा ने दी है।