प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में रविवार को एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। त्रिवेणी सभागार रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था डॉ. अजय पाल शर्मा ने की।
बैठक में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद यादव और पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती मौजूद रहे। इसके अलावा सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और आईजीआरएस कर्मचारी भी उपस्थित थे।
अपर पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निपटारे के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए।
