मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले में आठ इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण किया गया है। जिससे कई थानों के प्रभारी बदल गए। रविवार को देर शाम एसएसपी सोमेन वर्मा ने आठ इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें इंस्पेक्टर अमित मिश्रा को थाना अदलहाट से थाना कोतवाली देहात, इंस्पेक्टर सदानंद सिंह को थाना कोतवाली देहात से थाना अहरौरा, इंस्पेक्टर अजय कुमार सेठ को थाना अहरौरा से थाना अदलहाट, इंस्पेक्टर रविन्द्र भूषण मौर्य को थाना चुनार से थाना चील्ह, इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह को थाना चील्ह से थाना चुनार, इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह को थाना जिगना से थाना लालगंज, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को थाना लालगंज से थाना जिगना, इंस्पेक्टर रामनरायन राम को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी स्थानांतरित किया गया। पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत एवं सुदृढ़ बनी रहे इसी को लेकर एसएसपी सोमेन वर्मा ने उक्त स्थानांतरण किया।