लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। क्षेत्र में हिन्दू और मुसलमान दोनों समुदायों का त्योहार एक साथ पड़ जाने के कारण लालापुर थानाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने दोनों त्योहार आपसी सामंजस्य भाईचारे के साथ त्योहार मनायें इसी कड़ी में थानाध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन की पूरी टीम गश्त कर रही थी हिन्दू, मुशलिम सभी वर्गों ने अपना अपना त्योहार शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया वहीं होली का त्यौहार आज दूसरे दिन भी गांव गांव युवाओं बुजुर्गो, महिलाओं ने रंग अबीर गुलाल एक दूसरे को खूब रंगा यह एक ऐसा त्योहार है जो होलिका दहन से शुरू हो जाता है और दो दिन रंग अबीर गवंई फगुआ गीत के साथ लोग त्योहार मनाते हैं वहीं ओठगी गिधार गांव में युवाओं की टोली ने सड़क पर लोगों का अभिवादन रंग अबीर लगाकर ठंढयी शरबत पिलाया तथा साउंड सिस्टम लगाकर धमाल मचाया युवाओं में पवन तिवारी, अनूप तिवारी, विष्णु पाल, बाबा यादव, लल्ला यादव, अभिषेक तिवारी, भोलू मिश्रा, अनिल मिश्रा राजू मिश्रा, रामविधाता प्रजापति, रज्जन पंडित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।