प्रयागराज (शकील खान)। थाना कीडगंज चौकी इंचार्ज बैहराना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण चलाए गए अभियान के नेतृत्व में थाना कीडगंज चौकी इंचार्ज बैहराना द्वारा अपने समस्त हमराही पुलिस बल के साथ गश्त के साथ सघन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त तौफीक खान पुत्र शाहिद हुसैन मकान नंबर 498 बहादुरगंज थाना मुट्ठीगंज को गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक लेडीज पर्स, स्कूल आई कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड की छाया प्रति, छह मोबाइल सिम, 161 रुपए, मोटरसाइकिल के साथ रामबाग रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिसमें थाना कीडगंज अपने कुशल टीम उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी बैहराना थाना कीडगंज उ0 नि0 प्रशिक्षु संजय कुमार सिंह कीडगंज थाना प्रयागराज का0 प्रदीप कुमार का0 मनीष यादव का0 धनंजय प्रसाद थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज टीम ने गिरफ्तार किया।