सोनभद्र। रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को धार्मिक रीति-रिवाजों और पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।बच्चे,महिलाएं और बुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आए। तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर बड़े उत्साहित रहे और वे हर दिखाई पड़ जाने वाले शख्स पर रंग और अबीर-गुलाल की बरसात करते नजर आए। लोगों ने इस मौके पर अपनो-अपनों का गुझिया और अन्य मिष्ठानों से मुंह मीठा करवाया।होली के अवसर पर गाए जाने वाले गीतों की भी इस मौके पर खूब धूम रही। रंग-बिरंगे लोग नाचते-गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई गले लगकर होली की बधाई देते नजर आए। कल रात को होलिका दहन के समय लोग खासकर महिलाएं धार्मिक रीति-रिवाज के साथ होलिका की पूजा और अन्य अनुष्ठान करती देखी गईं।