रेणुकूट, सोनभद्र (किशन पाण्डेय)। होली एक ऐसा रंग बिरंगा त्यौहार है जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है ऐसे में रेणुकूट सोनभद्र के जरूरतमंद और सहयोग के लिए समर्पित मानवता की थाली द्वारा रेणुकूट नगर में घूम घूम कर एवं खड़ पात्र ग्राम के जरूरतमंद ने मुन्ने बच्चों को होली मुहिम खुशियों के रंग के अंतर्गत गुजिया बालूशाही चॉकलेट पिचकारी एवं रंग देखकर उनके उदास चेहरों पर खुशियों का रंग बिखेरने का कार्य किया है।
मानवता की थाली के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव जी ने बताया कि हमारे द्वारा नगर के भूखे जरूरतमंदों को मानवता की थाली द्वारा प्रतिदिन निशुल्क में भोजन दिया जाता है तथा साथ में गरीब बच्चों को त्योहारों पर विशेष मुहिम चलाकर खुशियां बांटने का कार्य करती है इस मुहिम में मानवता की थाली के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से किया जाता है आज के वितरण कार्यक्रम में सौरव श्रीवास्तव कन्हैया लाल यादव आस्था श्रीवास्तव एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे वितरण सामग्री पाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर खुशियां देखते बन रही थी जिसे देख स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।