मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र के कुंवर पट्टी गांव में मैजिक मालवाहक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सीतामढ़ी बनकट निवासी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह अपने ननिहाल मेजा के ऊंचडीह बाजार आए थे। रात नौ बजे वापस जाते समय वह जैसे ही मेजा के कुंवर पट्टी गांव के सामने पंहुचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार मालवाहक मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पैर फैक्चर हो गया। सूचना पर पहुंचे जेवनिया चौकी प्रभारी आशीष चौबे ने मैजिक मालवाहक को कब्जे में लेते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर भिजवाया। वहीं पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई।