मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार 20 मार्च को जय माँ विन्ध्यवासिनी गार्डन लखनपुर मेजारोड मे भव्य होली मिलन/सम्मान समारोह का आयोजन समय दोपहर एक बजे किया गया है। आयोजक राजीव सिंह गहरवार ने बताया कि इस भव्य होली मिलन/सम्मान समारोह मे काव्य पाठ, गीत संगीत, हास्य हंगामा व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भव्य होली मिलन मे मुख्य अतिथि डाक्टर प्रेम शंकर शुक्ल उर्फ मुन्न शुक्ल। कार्यक्रम में कवि अजय प्रेमी, रत्नाकर तन्हा, बालेन्द्र गौतम, राजीव गहरवार, संतोष सरस, राम नाथ त्रिपाठी, चिरकुट इलाहाबादी, बिपिन बिहारी, रामलोचन सावरिया, अली इलियास, और गायक अनिल परवाना, मोहनी श्रीवास्तव, आशिष यादव, संजय शर्मा, अनुप सिंह है। श्री गहरवार ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि कार्यक्रम में पहुंचकर भव्य होली मिलन सम्मान समारोह का आनंद उठाये।