वाराणसी। पूर्वांचल में बाहुबली छवि रखने वाले निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह एकबार फिर चर्चा में बने हुए हैं. वजह है स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए उनका नामांकन. बृजेश सिंह की पत्नी व पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के लिए अपना और अपने पति का नामांकन वाराणसी परिक्षेत्र से किया है. बृजेश सिंह ने 16 मार्च को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था. उनकी ओर से दो सेट में पर्चा दाखिल किया गया है. पर्चा दाखिल करने उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह अपने समर्थकों के साथ गई थी. सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण लगातार दूसरी बार निर्दल प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं.
पिछले चुनाव वर्ष 2016 में भी भाजपा ने इनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारा था और समर्थन भी दिया था. हालांकि, बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा ने भी नामांकन दाखिल किया है. वाराणसी में एमएलसी बृजेश सिंह के अलावा पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह और लोकदल के प्रत्याशी जयराम ने नामांकन किया है. वही आखरी समय में बीजेपी ने सुदामा सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया और समाजवादी पार्टी के उमेश यादव ने नामांकन किया है. 24 मार्च को नाम वापसी के साथ ही स्थिति स्पष्ट होगी. पिछली बार बीजेपी के सहयोग से एमएलसी चुने गए बृजेश सिंह का पलड़ा इस बार भी भारी ही माना जा रहा है.