Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम उद्धव ठाकरे के साले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 6.45 करोड़ की संपत्ति जब्त की

 

sv news

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक रिश्तेदार पर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. ईडी ने उद्धव के रिश्तेदार की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. बताया जा रहा है कि उनके 11 फ्लैट्स को भी अटैच कर दिया गया है. मामला हवाला कारोबार और मनी लाउंडरिंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

*ईडी ने श्रीधर के 11 फ्लैट सील किये*
हिंदी न्यूज चैनल ‘आज तक’ के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की पत्नी के सगे भाई पर यह कार्रवाई हुई है. उनका नाम श्रीधर माधव पाटनकर है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाटनकर के 11 फ्लैट को सील कर दिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीधर माधव पाटनकर की एक कंपनी है. नाम है ‘श्री साईं बाबा गृह निर्मिति प्राइवेट लिमिटेड’. ये फ्लैट उसी कंपनी की है.

*वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा*
रिपोर्ट में बताया गया है कि मामला वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था. यह केस पुष्पक बुलियन नामक कंपनी के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी. बताया जा रहा है कि नंदकिशोर चतुर्वेदी नामक हवाला कारोबारी के जरिये 30 करोड़ रुपये पार्क किये थे. हवाला कारोबार से जुड़े इन 30 करोड़ रुपये का निवेश श्रीधर माधव पाटनकर की कंपनी ‘श्री साईं बाबा गृह निर्मिति प्राइवेट लिमिटेड’ में किया गया था.
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में पूछताछ के लिए पाटनकर को कई बार समन जारी किया. लेकिन, श्रीधर माधव ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. अब ईडी ने उनकी संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई कर दी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad