मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही किशोरी को भगा ले गए बाइक सवार दो युवक
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र मे मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन मंदिर से दर्शन कर मां के साथ घर लौट रही नाबालिग लड़की को रास्ते से गांव के ही बाइक सवार दो सगे भाई भगा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की अपने मां के साथ मंगलवार एक मार्च को सिरसा स्थित भगवान शिव के मंदिर श्रीनाथ बाबा धाम से दर्शन कर पैदल ही घर लौट रही थी कि पहले से योजना बद्ध तरीके से रास्ते मे दो बाइक सवार सगे भाइयों ने लड़की को बाइक पर बैठा कर भगा ले गए। साथ मे रही मां व एक बहन जब तक कुछ समझ पाती की तब तक बाइक सवार दोनों युवक धमकी देते हुए भाग गए।
शुक्रवार को पीड़ित महिला ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ उक्त युवकों के घर जाकर बेटी को लेकर भगाने की शिकायत व बरामदगी की बात की तो युवकों के परिजनों ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया और अपने घर से यह कहकर भगा दिया कि उनका जो मकसद था वह पूरा हो गया। महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक के परिजनों ने सोची समझी रणनीति के तहत अपने शादी शुदा लड़कों को सह देकर उक्त नाबालिग लड़की को भगा ले गए। लड़की को लेकर भागने वाले दोनों युवक शादी शुदा हैं। पीड़ित महिला ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बेटी की बरामदगी व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों को आश्वासन देते हुए कोतवाल मेजा तुषारदत्त त्यागी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।