मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बिजली के शार्ट सर्किट से जलकर तीन भैंसों की तुरंत मौत हो गयी । दो गाय व एक भैंस बुरी तरह झुलस गयीं तथा एक महिला की गुमटी भी जलकर खाक हो गयी ।
गुरुवार भोर में थाना क्षेत्र के रामपुर सिरिया गाँव निवासी दीपक कुमार गुप्ता के गोशाले में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी । आग की लपटें और धुआँ देखकर लोगों में चीख पुकार मचा गयी । इस दौरान सुरेश कुमार गुप्ता की चार भैंस झुलस गयी, जिनमें तीन भैंसों की तुरंत मौत हो गयी , एक भैंस का इलाज जारी है । रमेश कुमार गुप्ता की दो गाय भी आगजनी में बुरी तरह झुलस गयी । गाँव के विमला देवी की पान व गुटखे की गुमटी भी जलकर खाक हो गयी । सुरवांदलापुर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित रामपुर सिरिया गाँव के विद्युत तार बेहद जर्जर हैं। ग्रामीणों ने जर्जर तार ठीक करने के लिए उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस होने से अक्सर दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन से पूरे मामले में जांच बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व पशु पालकों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है ।