मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा क्षेत्र में कुल दस परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा बनाये गए हैं, जहाँ हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी है । केंद्रों पर वाह्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है, लेकिन अंदर बोलकर हल कराये जा रहे हैं। हाईस्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा के बाद आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों के छात्रों ने बताया कि अंदर बोलकर तैंतीस प्रतिशत उत्तर लिखा दिये जाते हैं, शेष खुद हल करना होता है। इंटर की दूसरी पाली की परीक्षा में भी केंद्रों के अंदर परीक्षा इसी पद्धति से संपन्न हुई । पहले दिन क्षेत्र के दस में किसी भी केंद्र पर उड़नदस्ते नहीं पहुंचे। वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों पर भारी धन उगाही के भी छात्रों द्वारा आरोप लगाये गये। जिन छात्रों ने अपेक्षित सुविधा शुल्क जमा कर दिया, उनके लिए अलग कक्षों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गयी। मांडा में कुल चार संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज मांडा, मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज राजापुर, बाबू फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज चिलबिला और वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा कला, इन चारों केंद्रों पर मांडा थाने के दरोगा के साथ भारी मात्रा में पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात किये गये । थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा ने भी सभी केंद्रों का भ्रमण कर बाहर की भीड़ को केंद्रों से दो सौ मीटर दूर रहने और दौरान परीक्षा फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखने की अपील की । परीक्षा केंद्रों के बाहर सन्नाटा रहा, लेकिन अंदर सीसीटीवी का वायस रिकार्डर बंद कराकर बोलकर नकल कराने का सिलसिला जारी रहा।