प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान में भाजपा को वोट देना दिनेश कुमार यादव को भारी पड़ गया। सपा समर्थित कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। साथ ही जय समाजवाद नहीं बोलने पर भी पीटा। इससे परेशान होकर दिनेश ने मेजा थाने में अभिनव यादव व उसके छोटे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित बीएलओ सीमा यादव के बेटे हैं। पुलिस जांच कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक, मेजा थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, मिश्रपुर दुबेपुर गांव निवासी दिनेश यादव 25 फरवरी को सोरांव में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव अभिनव ने कुछ लोगों के साथ रोक लिया और रैली से वापस आने पर देख लेने की धमकी दी। जब वह घर पहुंचा आरोपित उसके घर आ गए और पूरे परिवार को दोगला कहते हुए धमकाया। फिर 27 फरवरी को जब वह वोट देने के लिए जा रहा था, तब अभिनव की मां बीएलओ सीमा यादव ने पर्ची देने से मना करते हुए कहा कि बीजेपी को वोट न करे। मगर दिनेश ने दूसरे लोगों की मदद से पर्ची बनवाई और वोट दे दिया। यह भी आरोप है कि दो मार्च को दिनेश सब्जी लेने के लिए मिश्रपुर बाजार जा रहा था, उसी समय अभिनव व उसके छोटे भाई ने रोक लिया। गाली देते हुए कहा कि तुम यादव के नाम पर कलंक हो। विरोध करने पर लात, घूंसा और लाठी, डंडे से हमला किया। साथ ही जय समाजवाद बोलने के लिए कहा, जब उसने जय हिंद बोला तो फिर से हमला किया। इससे वह जख्मी हो गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग आ गए तो आरोपित 10 मार्च को सरकार बनने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर मेजा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।